मानगो के CMM श्री निर्मल कुमार के उत्कृष्ट कार्यों देखते हुए उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
मानगो नगर निगम अंतर्गत कोविड-19 के वैक्सीनेशन हेतु 20.06.2021 को चाणक्यपुरी, समुदायिक भवन, मानगो में स्पेशल कैंप का आयोजन कर SHGs सदस्यों एवं पथ विक्रेताओं को वैक्सीन दिलवाया गया।
वैक्सीन कैंप अभियान के तहत नगर परिषद मिहिजाम में दिनांक 20.06.2021 को रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत MSY के तहत निबंधित श्रमिकों को शहर के बड़े नालियों का साफ सफाई हेतु कार्य में लगाया गया। लोग वर्षात में काम पाकर एवं सम्मानजनक मजदूरी पाकर काफी खुश हैं ।
लातेहार नगर पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के अंतर्गत निबंधित श्रमिकों को लगातार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है इसी कड़ी में 28वें दिन भी शहर के नालों की सफाई अभियान जारी है ।
मिहिजाम नगर परिषद के अंतर्गत हंशी पहाड़ी में कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों के लिए विशेष टीकाकरण आयोजन किया गया।
GHTC, PMAY(U) के तहत LHP Project, Ranchi का निर्माण कार्य शुरुआत के साथ ही 16.06.2021 को मिट्टी का परीक्षण, चारदीवारी निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई एवं यत्र-तत्र अवैध अतिक्रमण हटाने कार्य किया गया।
GHTC, PMAY(U) के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट, रांची का निर्माण कार्य स्थानीय बाधा के कारण रुक गया था जिसे निदेशक (डीएमए) के सराहनीय पहल के बाद दिनांक 15.06.2021 से फिर से शुरू किया गया है।