नगर मिशन प्रबंधकों के क्षमता वर्धन हेतु आयोजित छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दिनांक 06.09.2021 को समापन किया गया।
हजारीबाग शहर के ‘शांति स्वयं सहायता समूह’ की महिलाओं द्वारा बनाये गये मिट्टी के सामान।
वी-मार्ट के सामने बिरसा चौक में दिनांक 05.09.2021 को DAY-NULM योजना के सोनचिरैया ब्रांड के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गुजिया की बिक्री के लगाया गया स्टॉल।
दिनांक 05.09.2021 को रातू रोड में DAY-NULM योजना के सोनचिरैया ब्रांड के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गुजिया की बिक्री के लगाया गया स्टॉल।
प्रोजेक्ट बिल्डिंग कैंपस, धुर्वा में दिनांक 05.09.2021 को DAY-NULM योजना के सोनचिरैया ब्रांड के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गुजिया की बिक्री के लगाया गया स्टॉल।
दिनांक 05.09.2021 को डोरंडा चौक पर DAY-NULM योजना के सोन चिरैया ब्रांड के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गुजिया की बिक्री के लगाया गया स्टॉल।
अटल स्मृति भवन वेंडर मार्केट के सामने दिनांक 05.09.2021 को DAY-NULM योजना के सोन चिरैया ब्रांड के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गुजिया की बिक्री के लगाया गया स्टॉल।
PMAY(U) के अंतर्गत 'खुशियों का आशियाना' लघु फिल्म प्रतियोगिता के तहत 01.09.2021 को रामगढ़ नगर परिषद के द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से डॉक्यूमेंटरी बनाने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।